घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
छठ पूजा पर इस आस्था को लोग अपने अपने तरह से व्यक्त करते हैं
अकबरपुर. छठ पूजा पर इस आस्था को लोग अपने अपने तरह से व्यक्त करते हैं. कठिन व्रत व साधना का पर्व माना जाता है डाला छठ. यहीं नहीं लोगों के मनोरथ पूरा करने वाला व्रत माना जाता है. कुछ महिलाएं अपने मनोरथ को पूरा करने के लिए संकल्प लेकर पानी में कष्टी साधना करती हैं, तो कुछ मनोरथ पूर्ण होने पर घर से घाट तक लेटकर पहुंचती हैं. वहीं कुछ व्रती महिलाएं गाजा-बाजा के साथ भी घाटों पर पहुंचते दिखीं. सुबह के अर्घ के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ छठ पूजा घाटों पर दिखी. विभिन्न छठ घाटों में अकबरपुरअरगाघाट, पिरौटा, नेमदारगंज, फतेहपुर, बरेव, पैजुना के अलावे कई तालाबो में भी सुबह तीन बजे से ही लोगों का पहुंचना जारी रहा. बरेब छठ घाट पर पूजा समितियों ने तालाबों को बेहतर ढंग से सजाया था. मलिकपुर नेमदारगंज गांव में मुखिया सह राजद जिलाध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन की ओर से थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा के साथ कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की भी तैनाती की गयी अकबरपुर में छठ घाट पर मेला का नजारा दिखा. चारों ओर छठ पूजा का उल्लास नजर आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
