आइटीआइ प्रांगण में 21 जून को लगेगा रोजगार कैंप

Nawada News. श्रम संसाधन विभाग बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर नवादा की ओर से 21 जून शनिवार को आइटीआइ के प्रांगण में एकदिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

By Vikash Kumar | June 18, 2025 9:19 PM

इच्छुक अभ्यर्थी उठाये रोजगार के सुनहरे अवसर का लाभ

नवादा कार्यालय.

श्रम संसाधन विभाग बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर नवादा की ओर से 21 जून शनिवार को आइटीआइ के प्रांगण में एकदिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार कैंप में चैतन्या इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्रा. लि. नवादा कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के 25 रिक्त पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेगी.

पद विवरण निम्नवत है:

योग्यता:

मैट्रिक (10वीं) अथवा इंटरमीडिएट (12वीं)

वेतन:

₹12,500 (ग्रॉस)

सुविधायें:

ईपीएफ, ईएसआईसी, मेडिक्लेम, आवास एवं बीमा

उम्र सीमा:

18 से 28 वर्ष

कार्य स्थल:

नवादा एवं गया जी

रोजगार कैम्प सुबह 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक आयोजित किया जायेगा. इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों, पहचान पत्र की छायाप्रति, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो व बायोडाटा के साथ कैंप स्थल पर समय से उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं. कैम्प में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जो एनसीएस पोर्टल पर पंजीकृत हैं. जो अभ्यर्थी पंजीकृत नहीं हैं, वे स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या जिला नियोजनालय में संपर्क कर पंजीकरण करवा सकते हैं. यह उल्लेखनीय है कि नियोजक निजी क्षेत्र से संबंधित है तथा नियोजन की सभी शर्तों के लिए वही उत्तरदायी होंगे. नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है