भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर निकली भव्य रथयात्रा
Nawada news. अहिंसा और शांति के विश्व उद्घोषक जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2623वां जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया.
कुंडलपुर महोत्सव में नवादा जैन समाज के जत्थे ने की शिरकत फोटोकैप्शन- रथयात्रा में शामिल श्रद्धालु. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय अहिंसा और शांति के विश्व उद्घोषक जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2623वां जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. नवादा जैन समाज के एक जत्थे ने बुधवार को भगवान महावीर की जन्मस्थली नालंदा जिलांतर्गत कुंडलपुर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान व कुंडलपुर महोत्सव में शिरकत की. गुरुवार को नवादा जैन समाज का एक जत्था गुणावां स्थित भगवान महावीर की निर्वाण स्थली श्री गुणावां जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र पर दर्शन-पूजन के बाद भगवान महावीर की जन्मस्थली नालंदा जिलांतर्गत कुंडलपुर के लिए रवाना हुआ. ये जैन धर्मावलंबी कुंडलपुर में आयोजित भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित हुए. गाजे-बाजे व जैन ध्वज-पताकों के साथ निकले आकर्षक शोभायात्रा में देश भर के जैन धर्मावलंबी भगवान महावीर का जयकारा लगा रहे थे, जिसके आलोक में सम्पूर्ण कुंडलपुर क्षेत्र भगवान महावीर के जयघोष से गुंजायमान हो उठा. तत्पश्चात नंद्यावर्त महल स्थित मंदिर में भगवान महावीर का पंचामृत अभिषेक व शांति धारा का धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ. संध्या समय में राज्य सरकार के सौजन्य से आयोजित कुंडलपुर महोत्सव में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के जैन धर्मावलंबियों ने भक्ति गंगा में खूब डुबकी लगायी. कुंडलपुर महोत्सव में शिरकत करने वालों में नवादा जैन समाज के प्रतिनिधियों में दीपक जैन, अशोक कुमार जैन, सुषमा जैन, लक्ष्मी जैन, श्रुति जैन, श्रेया जैन, पारस जैन, संगीता जैन, तान्या जैन, आका जैन व मिंकू जैन आदि प्रतिनिधिगण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
