नियमों की अनदेखी करते पकड़े गये वाहन चालकों से 2.98 लाख रुपये वसूले गया जुर्माना

NAWADA NEWS.

By Vikash Kumar | June 15, 2025 8:36 PM

नवादा कार्यालय.

समकालीन अभियान की तहत जिले की विभिन्न थाना क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाकर वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें यातायात नियमों की अनदेखी करते पकड़े गये करीब 290 वाहनों से 2.98 लाख रुपये जुर्माने की तौर पर वसूला गया. एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर पिछले एक सप्ताह से यह अभियान चलाया जा रहा है. वाहन जांच में दो पहिया, तीन व चार पहिया वाहनों को सघन जांच की जा रही हैं. दो पहिया वाहन पर सवार व्यक्ति का बिना हेलमेट व कागजात के निकलना महंगा पड़ रहा हैं. यातायात पुलिस उपाधीक्षक ऋषभ रंजन ने बताया है कि वाहन जांच चलते रहेगा. नगर क्षेत्र के सद्भावना चौक, प्रजातंत्र चौक, भगत सिंह चौक पर जांच अभियान चलाया गया हैं. ऐसे जिले की विभिन्न चौक-चौराहे पर वाहनों की जांच की जा रही हैं. यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले से जुर्माने वसूले जा रहे है. जुर्माना अदा नहीं करने वाले की वाहन जब्त की जा रही है. किसी भी सूरत में यातायात अनदेखी करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे. उल्लेखनीय है कि समकालीन अभियान को सफल बनाने के लिए एसपी अभिनव धीमान एक दिन खुद नगर क्षेत्र के भगत सिंह चौक पर उतरकर वाहनों की जांच की है.इससे साफ है वाहन की जांच में पुलिस गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है