अकबरपुर सीएचसी में कल लगेगा दिव्यांगता जांच शिविर
NAWADA NEWS.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 13 दिसंबर दिन शनिवार को दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा.
अकबरपुर.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 13 दिसंबर दिन शनिवार को दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये जा रहे इस शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के दिव्यांगों को एक ही स्थान पर चिकित्सा जांच, परामर्श और आवश्यक प्रमाणपत्र की सुविधा उपलब्ध कराना है. शिविर की तैयारियों को लेकर चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी, जिसमें डॉ गौरव कुमार, डॉ कन्हैया प्रसाद,डॉ अभिषेक आनंद सहित स्वयं चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजेश कुमार स्वास्थ्यकर्मियों की पूरी टीम के साथ सक्रिय भूमिका निभायेंगे. शिविर के दौरान दिव्यांगजनों के पंजीकरण, चिकित्सा परीक्षण, आवश्यक दस्तावेजों की जांच और प्रमाणपत्र निर्गत करने की प्रक्रिया सुगम तरीके से संपन्न करायी जायेगी. साथ ही, आवश्यक इलाज, फिजियोथेरेपी संबंधी परामर्श और भविष्य में उपलब्ध सरकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
