सस्ते दर पर लॉन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला साइबर फ्रॉड धराया
नवादा न्यूज : पुलिस ने सौर गांव में छापेमारी कर दबोचा, तीन मोबाइल जब्त
नवादा न्यूज : पुलिस ने सौर गांव में छापेमारी कर दबोचा, तीन मोबाइल जब्त
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
साइबर पुलिस ने वारिसलीगंज से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी घनी फाइनेंस, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना समेत विभिन्न तरह के लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी करते थे. साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सौर गांव में छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से ठगी में उपयोग के तीन मोबाइल को जब्त किया गया है. इसकी जांच में कई साक्ष्य प्राप्त हुए हैं. गिरफ्तार अपराधी की पहचान सौर गांव निवासी महेश प्रसाद सिन्हा के 21 वर्षीय बेटे शौर्य कुमार के रूप में हुई है.साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने अपना अपराध स्वीकारते हुए बताया कि मेटा एप यूज करके विभिन्न फाइनेंस समेत अन्य जगह पर दिये गये आवेदन निकलते हैं. उसी आवेदन के आधार पर लाभान्वितों लोगों को कॉल करके सस्ते सहित आसानी से लॉन दिलाने का प्रलोभन देते हैं. इसके अलावे फेसबुक सहित अन्य सोशल साइट पर विज्ञापन देते हैं. इन सब प्रकिया के बाद कॉल कर भोले-भाले लोगों को विश्वास में लेकर लोन पास होने की सूचना देते हैं. इसके लिए लेटर मुहैया कराते हैं और खाते में राशि पहुंचने के पहले सर्विस चार्ज सहित अन्य टैक्स के नाम पर राशि की ठगी की जाती है. फिलहाल, गिरफ्तार अपराधी को साइबर थाना कांड सं. 47/25 के तहत बीएनएस तथा आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं.
दो फ्रॉड की हुई थी गिरफ्तारीबता दें कि पिछले दो दिन पहले भी वारिसलीगंज के चकवाय गांव से दो साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी. इसके ठीक तीसरे दिन एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर साइबर पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखायी है. सभी गिरफ्तार अपराधी घनी फाइनेंस व बजाज फाइनेंस से सस्ते दर पर लोन सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं के नाम पर लोगों को फंसा कर ठगी करते थे. आम लोगों के साथ सरकार को भी परेशानी में डाल रहे थे. साइबर अपराध की रोकथाम के लिए आमलोगों के बीच विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करने की जरूरत है. इन दिनों साइबर अपराधी प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश स्तर पर सिरदर्द बने हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
