नहीं मिले कबीर अंत्येष्टि के रुपये

नहीं मिले कबीर अंत्येष्टि के रुपये रजौली. प्रखंड के कई पंचायतों के बीपीएल परिवारों को कई सालों से कबीर अंत्येष्टि योजना के रुपये का भुगतान नहीं हो पा रहा है. ऐसे परिवारों में पुरानी हरदिया निवासी शंभु राजवंशी की पत्नी आशा देवी की मौत 28 जनवरी, 2015 को हुई थी. पंचायत के गोरे भुइयां, गोवर्द्धन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:04 PM

नहीं मिले कबीर अंत्येष्टि के रुपये रजौली. प्रखंड के कई पंचायतों के बीपीएल परिवारों को कई सालों से कबीर अंत्येष्टि योजना के रुपये का भुगतान नहीं हो पा रहा है. ऐसे परिवारों में पुरानी हरदिया निवासी शंभु राजवंशी की पत्नी आशा देवी की मौत 28 जनवरी, 2015 को हुई थी. पंचायत के गोरे भुइयां, गोवर्द्धन ठाकुर, रेखा देवी आदि दर्जनों बीपीएल परिवार को कबीर अंत्येष्टि के रुपये नहीं दी गयी. मृतकों के परिवार मुखिया व ग्रामसेवक के पास चक्कर काटते काटते निराश होकर अब जनता दरबार जाने की बात कर रहे हैं. ऐसे में बीडीओ अमरेश मिश्रा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पंचायत के ग्राम सेवक के उपर कार्यवाई की जायेगी.