सिरदला : थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की ने स्थानीय थाना में पिस्तौल दिखा कर जबरन मांग में सिंदूर डाल वीडियो बनाकर वायरल करने, छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार करने के आरोप में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
आवेदन में लड़की के बयान के मुताबिक 10 जुलाई को करीब एक बजे दोपहर में लड़की अपने घर के पशुशाला में पशु को भोजन देने के लिये गयी थी. जहां चौगांव निवासी विक्की कुमार ने अपने दो साथियों के साथ अचानक पशुशाला में पहुंचे और पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी देते हुए नाबालिक लड़की के मांग में सिंदूर भर दिया.
वहीं, आरोपित के साथी ने मांग में सिंदूर डालते हुए मोबाइल में वीडियो बना लिया. इसके बाद विक्की ने सुहागरात की बात कहते हुए लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा. युवती के चीख पुकार सुनने के बाद आसपास के दो ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीण के आते देख तीनों युवक घटना स्थल से फरार हो गये.
11 जुलाई को दोपहर बाद करीब तीन बजे युवक ने मांग में सिंदूर डालते वीडियो को वायरल कर दिया. इस घटना के इंसाफ की गुहार लगाते हुए नाबालिग लड़की ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दी. घटना के जांच के बाद स्थानीय थाना में चौगांव ग्राम के विक्की कुमार, नीतीश कुमार व एक अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.