चेकिंग के दौरान शराब तस्कर ने होमगार्ड जवान को कुचला, मौत

नवादा : बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद से शराब तस्कर सक्रिय हो गये है. प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला नवादा जिला का है. जहां, वाहन चेकिंग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 24, 2018 1:42 PM

नवादा : बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद से शराब तस्कर सक्रिय हो गये है. प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला नवादा जिला का है. जहां, वाहन चेकिंग के दौरान जिला के नगर थाना के सदभावना चैक पर शराब से लदे वाहन ने एक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को कुचल दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल जवान को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक जवान होमगार्ड संख्या 558 पनसल्ला निवासी कैलाश चौधरी है. इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, कैलाश चौधरी के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.

नवादा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग से नवादा पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से तीन लक्जरी वाहनों से अवैध तरीके से शराब लाया जा रहा है. जिसके बाद नगर थाना की पुलिस सदभावना चैक के समीप वाहनों की तलाशी कर रही थी, जिसमें शराब से लदी एक लक्जरी गाड़ी को जब्त किया. दूसरी लक्जरी गाड़ी को रोकने के लिए पुलिस हाथ दे रही थी, लेकिन वह गाड़ी चालक पुलिस कर्मी को रौंदते हुए निकल गया. गंभीर रूप से घायल कैलाश चौधरी को सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया, लेकिन मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version