जेवर दुकान का शटर तोड़ डेढ़ लाख की चोरी
चोरों ने गोंदापुर मुहल्ले में दिया घटना को अंजाम... नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर मोहल्ले में गुरुवार की रात चोरों ने सारिका ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान का शटर उखाड़ कर तिजोरी से 10 हजार रुपये व डेढ़ लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. इस घटना को लेकर दुकान के मालिक सदानंद प्रसाद […]
चोरों ने गोंदापुर मुहल्ले में दिया घटना को अंजाम
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर मोहल्ले में गुरुवार की रात चोरों ने सारिका ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान का शटर उखाड़ कर तिजोरी से 10 हजार रुपये व डेढ़ लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. इस घटना को लेकर दुकान के मालिक सदानंद प्रसाद ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी है. सुबह जब मकान मालिक कपिलदेव यादव के पुत्र ने दुकान का शटर टूटा देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना दुकान के मालिक को दी. इस घटना के बाद गोंदापुर के व्यवसायी दहशत में हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस अफसरों ने घटनास्थल का जायजा लिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि गोंदापुर के इलाकों में रात्रि में पुलिस गश्त नहीं होती है.
स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा ने कहा कि आये दिन स्वर्णकार व्यवसाय चोरों व लुटेरों के निशाने पर है. बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इस तरह की घटना पर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो व्यवसायी नवादा से पलायन करने को बाध्य होंगे. गौरतलब हो कि पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं जेवर व्यवसायियों के साथ हो चुकी हैं. एक-दो घटनाओं में ही पुलिस को सफलता मिली है. जिस स्थान पर सारिका ज्वेलर्स है, वहां बगल से एक गली गयी है. उसी तरफ का शटर चोरों ने तोड़ा है. उसके ठीक सटी हुए गली के बगल में एक आवासीय स्कूल भी है, जिसमें गार्ड भी रहता है. अगल-बगल के अलावा सामने में भी कई मकान हैं. बावजूद किसी ने शटर तोड़ने की आवाज नहीं सुनी.
