बिहार में डेढ़ करोड़ रुपए की अवैध लॉटरी के साथ दो गिरफ्तार, नागालैंड-सिक्किम से चल रहा था बड़ा खेल

Bihar News: नवादा पुलिस ने बिहार में लॉटरी ठगी के सबसे बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. कार्रवाई में करीब डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य की अवैध लॉटरी टिकटें जब्त की गईं, जो नागालैंड और सिक्किम से लाई जा रही थीं. पुलिस ने बस रोककर 28 बोरे लॉटरी पकड़ीं.

By Anshuman Parashar | August 10, 2025 3:28 PM

Bihar News: बिहार में नवादा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत करीब डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य की अवैध लॉटरी टिकटों को पकड़ लिया है. थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में बिहार शरीफ जा रही एक बस को रोका गया और उसमें से भारी मात्रा में लॉटरी टिकट बरामद हुए.

पुलिस की घेराबंदी में पकड़ी गई भारी मात्रा में लॉटरी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध लॉटरी बिहार शरीफ की ओर ले जाई जा रही है. इसके बाद थाना प्रभारी अविनाश कुमार की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर एक बस को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान बस से कुल 28 बोरे लॉटरी टिकट बरामद हुए. बस के कंडक्टर पप्पु ने एक पैकेट खोलकर पुलिस को दिखाया, जिसमें लॉटरी के टिकट मिले.

बरामद लॉटरी टिकटों का विस्तृत विवरण

जांच में पता चला कि पकड़े गए लॉटरी टिकटों में प्रमुख रूप से नागालैंड और सिक्किम स्टेट की लॉटरी शामिल है.

  • नागालैंड स्टेट लॉटरी के 2370 बंडल (प्रत्येक में 100 टिकट) जिनकी कीमत 12 रुपए प्रति टिकट है.
  • इसके अलावा 132288 बंडल (प्रत्येक में 50 टिकट) और 7337 बंडल (प्रत्येक में 50 टिकट)
  • सिक्किम स्टेट लॉटरी के 205 बंडल (100 टिकट वाले) भी बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 12 रुपए प्रति टिकट है.
  • साथ ही 5530 टिकट थालियां भी मिलीं, जिनकी एमआरपी 12 रुपए और 6 रुपए के टिकटों की मिलीभगत थी.

स्वतंत्र साक्षियों की उपस्थिति में की गई कार्रवाई

पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दो स्वतंत्र साक्षियों को भी शामिल किया. इनमें शामिल हैं रविंद्र प्रसाद सिंह (अकबरपुर खैरा निवासी) और पवन कुमार (गढ़पर निवासी), जिन्होंने बरामदगी की पूरी प्रक्रिया का साक्ष्य दिया.

आगे की कार्यवाही जारी

पुलिस इस मामले में आगे भी जांच कर रही है ताकि अवैध लॉटरी के नेटवर्क को पूरी तरह से पकड़ा जा सके. इस कार्रवाई से इलाके में अवैध खेल पर अंकुश लगाने की उम्मीद जताई जा रही है.

Also Read: नोट नम्बर 786 के चक्कर में कंगाल हुआ बिहार का मजदूर, करोड़पति बनने की चाहत में ठग को भेज दिए डेढ़ लाख रुपए