छपरा: चेकिंग के नाम पर गांजा रखने का आरोप लगाकर मांगी थी रिश्वत, अब SSP ने लिया बड़ा एक्शन
छपरा: दरिहारा भुआल गांव निवासी अस्पताल संचालक पंकज कुमार से डायल-112 की पुलिस टीम ने झूठे आरोप में फंसाकर रिश्वत ली. इस बात की जानकारी जैसे ही एसएसपी डॉ कुमार आशीष को हुई उन्होंने जांच करने का आदेश दिया. जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद एसएसपी ने पुलिस की टीम में शामिल एएसआइ, सैप चालक और होमगार्ड जवान को गिरफ्तार कराया.

छपरा: नयागांव थाना क्षेत्र में डायल-112 वाहन पर तैनात एएसआइ, सैप चालक और होमगार्ड जवान को अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. तीनों पर एक बाइक सवार पर गांजा रखने का आरोप लगा कर तीन हजार रुपये वसूली करने का आरोप है.
ये है पूरा मामला
एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दरियापुर थाना क्षेत्र के दरिहारा भुआल गांव निवासी निजी अस्पताल संचालक पंकज कुमार ने 12 जून की रात करीब 8:30 बजे नयागांव थाना को सूचना दी थी कि वे अपने स्टाफ रूपेश कुमार के साथ दरियापुर से हाजीपुर जा रहे थे. इस दौरान बहेरवा गाछी निचली सड़क पर डायल-112 की पुलिस टीम ने उनकी बाइक रोक कर चेकिंग के नाम पर गांजा रखने का झूठा आरोप लगाया और 10 हजार रुपये की मांग की. पुलिसकर्मियों ने उनके स्टाफ को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उसे छोड़ने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की. बाद में तीन हजार रुपये देने पर ही उसे छोड़ा गया.
इस मामले की जानकारी मिलने पर एएसपी के निर्देश पर सोनपुर अपर पुलिस अधीक्षक प्रीतीश कुमार से जांच करायी गयी. जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
SSP ने लोगों से की खास अपील
गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एएसआइ शशि भूषण कुमार, सैप चालक जय प्रकाश राय और होमगार्ड जवान वीर बहादुर सिंह शामिल हैं. तीनों के खिलाफ नयागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसएसपी ने आमलोगों से अपील की है कि यदि किसी को पुलिसकर्मियों के अवैध वसूली, धमकी या अन्य अनुचित व्यवहार की जानकारी हो, तो वे निःसंकोच पुलिस को सूचित करें. इस पर त्वरित व सख्त कार्रवाई की जायेगी.