नालंदा में हॉरर किलिंग का सनसनीखेज मामला, प्रेगनेंट युवती का शव नदी किनारे मिला
Bihar News: नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती की हत्या का मामला सामने आया. परिवार ने जहर देकर उसकी हत्या कर शव नदी किनारे दफनाया. पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी.
Bihar News: बिहार में नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया. शनिवार को ग्रामीणों ने नदी किनारे बदबू महसूस की और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 3 फीट गहरा गड्ढा खोदकर शव बाहर निकाला.
प्रेम संबंध को लेकर माता-पिता ने की हत्या की आशंका
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका का गांव के एक युवक से अफेयर था. वह दो बार अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भागी थी. युवती प्रेग्नेंट थी, जिससे नाराज होकर उसके माता-पिता ने जहर देकर हत्या की योजना बनाई और शव को नदी किनारे दफना दिया.
एफएसएल और डॉग स्क्वायड जुटा रहे साक्ष्य
DSP संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. जगह से रस्सी, इंजेक्शन और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया गया. शुरुआती जांच से मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत हो रहा है.
शव की पहचान और पोस्टमॉर्टम
मौके पर युवती के छोटे भाई ने शव की पहचान करवाई. पुलिस ने शव को बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद मौत का सटीक कारण सामने आएगा. प्रारंभिक संकेत जहर देने से हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. युवती के माता-पिता और अन्य घर वाले हत्या के बाद फरार हैं. पुलिस उनकी खोज में लगी हुई है. DSP ने कहा कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और मामले में पूरी गंभीरता से जांच चल रही है.
Also Read: गया में नदी से मिला 15 साल के छात्र का शव, स्कूल में टॉर्चर से था परेशान
