Nalanda News: सनकी युवक ने मां- बेटी के बाद खुद को मारी गोली, लव अफेयर का लग रहा मामला, भारी संख्या में पुलिस तैनात

Nalanda News: बिहार के नालंदा जिला से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के एक युवक ने मां-बेटी के बाद खुद को गोली से उड़ा लिया. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं.

By Paritosh Shahi | April 16, 2025 9:44 PM

Nalanda News: नालंदा में एक सनकी युवक ने मां-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद उसने खुद को भी उड़ा लिया. घटना सिलाव थाना बाजार से कुछ दूरी की है. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस जुट गई. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

क्या बोले एसपी भारत सोनी

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम-प्रसंग का लग रहा है. इसी वजह से घटना को अंजाम दिया गया है. मृतकों की पहचान पुटुस देवी, उनकी बेटी पूनम कुमारी और मनीष कुमार के रूप में की गई है. युवक सिलाव थाना क्षेत्र के चंडी मऊ का रहने वाला बताया जा रहा है.

नालंदा के एसपी भारत सोनी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गोली मारकर हत्या की गई है. युवक ने भी खुद को गोली मारी है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जांच शुरू कर दी गई है.

पूनम की इसी महीने होने वाली थी शादी

इस दर्दनाक घटना का अंजाम देने वाले की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र चंडी के राजीव कुमार के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद ही पूरा मामले का खुलासा हो पायेगा. मृतका पूनम की शादी इसी महीने की 28 अप्रैल को होने वाली थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: पटना DM ने सभी होटलों के जांच का दिया निर्देश, फिर सूची होगी तैयार, जानें मामला