Bihar News: एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी, अंतिम यात्रा में रो पड़ा पूरा गांव

Bihar News: नालंदा के सैदपुर गांव में मां और बेटे की एक साथ अर्थी उठने से पूरा गांव शोक में डूब गया. करंट लगने से बेटे की मौत हो गई, जबकि एक रात पहले ही मां का निधन हो गया था. यह घटना ग्रामीणों को लंबे समय तक याद रहेगी. इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 25, 2025 2:49 PM

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत सैदपुर गांव में रविवार को एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया. मुंशी दास के पुत्र जन्मेजय कुमार, जो गांव के बाहर गौरेया स्थान पर शौच के लिए गए थे, वहां बिजली के टूटे हुए तार की चपेट में आ गए. बिजली के करंट से झुलसने के बाद उन्हें बेहोशी की हालत में ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकंगरसराय पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया.

एक ही दिन मां और बेटे की उठी अर्थी

जन्मेजय कुमार की मौत से ठीक एक रात पहले, शनिवार को उनकी मां मुन्नी देवी का भी निधन हो गया था. रविवार को मां और बेटे की एक साथ अर्थी उठी और फतुहा गंगा घाट पर दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया. इस दृश्य ने वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम कर दीं. मृतक परिवार की आर्थिक स्थिति भी दयनीय थी. अधेड़ उम्र के जन्मेजय मेहनत-मजदूरी कर घर का खर्च चलाते थे, जिससे परिवार को काफी उम्मीदें थीं.

पुलिस का बयान

घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. प्रारंभिक जांच में करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ALSO READ: Bihar New Expressway: बिहार को मिली नई उड़ान, इस एक्सप्रेस-वे पर हवा से बातें करेंगी गाड़ियां