बिहार चुनाव से पहले RJD में घमासान, कार्यकर्ताओं ने कहा- राकेश रौशन को टिकट मिला तो नहीं करेंगे वोट
Bihar Legislative Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD कार्यकर्ताओं ने इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन पर भ्रष्टाचार और विकास कार्य न करने के आरोप लगाए. राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनका टिकट काटने की मांग की और चेतावनी दी कि दोबारा टिकट मिलने पर वे RJD को वोट नहीं देंगे. सर्वे कर टिकट देने की अपील भी की गई.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं. NDA और INDIA ब्लॉक महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है. चुनाव की तैयारियों के बीच, विभिन्न दलों के कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टियों से टिकट मांगने के लिए सक्रिय हो गए हैं. विशेष रूप से, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ता शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने टिकट की मांग की. कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व से ऐसे विधायकों को टिकट न देने की गुहार भी लगाई, जिन्होंने अपेक्षानुरूप कार्य नहीं किया है.
राकेश कुमार रौशन पर कार्यकर्ताओं ने लगाए आरोप
इसमें नालंदा जिले की इस्लामपुर विधानसभा सीट का मामला भी शामिल था. इस्लामपुर से वर्तमान विधायक राकेश कुमार रौशन हैं, जिन्हें 2020 के चुनाव में राजद के टिकट पर जीत मिली थी. कार्यकर्ताओं का दावा है कि वर्तमान विधायक ने बीते पांच साल में कोई विकास कार्य नहीं किया, इसलिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व इस बार टिकट न दें. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राकेश कुमार रौशन ने उनके साथ संवाद नहीं रखा और न ही उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया. यह असंतोष इसलिए भी गहरा है क्योंकि कार्यकर्ताओं का दावा है कि उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में रौशन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
भ्रष्टाचार और काला धन कामने के लगे आरोप
एक दूसरे कार्यकर्ता ने कहा कि वर्तमान विधायक पर भ्रष्टाचार और धन कमाने में लिप्त होने का आरोप लगाया है. कहा कि इस्लामपुर विधानसभा में कोई उल्लेखनीय विकास कार्य नहीं हुआ है, जिससे मतदाताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.
राकेश रौशन का टिकट काटने की मांग
इस्लामपुर से आए कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचकर रौशन का टिकट काटने की मांग की है. उमेश यादव ने कहा कि हम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मांग करते हैं कि किसी को भी टिकट देने से पहले सर्वे कराना चाहिए. सर्वे के आधार पर ही टिकट देना चाहिए क्योंकि वर्तमान विधायक ने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं किया.
कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर वर्तमान विधायक को पार्टी दोबारा टिकट देगी तो वे राजद के लिए वोट नहीं करेंगे. बता दें कि पूर्व सीएम के आवास पर सिर्फ इस्लामपुर विधानसभा से कार्यकर्ता ही नहीं पहुंचे थे, बल्कि दूसरी विधानसभा से भी कार्यकर्ता पहुंचे थे. इनमें ज्यादातर कार्यकर्ता वर्तमान विधायक के कामकाज से खुश नहीं थे.
