बिहार के इस जिले में 30 करोड़ से बनेगा बाइपास, दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर होगी कनेक्टिविटी

Bypass in Bihar: बिहार के नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल में बाइपास निर्माण को मंजूरी दी गई है. जिसके बाद अब पनपनवां-छिड्डी-बेनापट्टी बाइपास निर्माण की स्वीकृति के साथ ही इस क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. 3.93 किलोमीटर लंबे इस बाइपास को बनाने में लगभग 30 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

By Rani Thakur | September 20, 2025 11:31 AM

Bypass in Bihar: बिहार के नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल में बाइपास निर्माण को मंजूरी दी गई है. जिसके बाद अब पनपनवां-छिड्डी-बेनापट्टी बाइपास निर्माण की स्वीकृति के साथ ही इस क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. 3.93 किलोमीटर लंबे इस बाइपास को बनाने में लगभग 30 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति

मिली जानकारी के अनुसार बहुत दिनों से इस बाइपास की मांग उठाई जा रही थी. हिलसा शहर में बढ़ते यातायात और जाम की समस्या के कारण यह परियोजना काफी महत्वपूर्ण हो गई है. मौजूदा सड़क व्यवस्था शहर की बढ़ती जनसंख्या और वाहनों की संख्या के अनुपात में पर्याप्त नहीं थी. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस परियोजना की स्वीकृति प्रदान की है. यह बाइपास न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि आसपास के जिलों के लोगों के लिए भी वरदान साबित होगा.

सात निश्चय-2 का हिस्सा

बता दें कि महत्वपूर्ण अवसंरचना परियोजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘सात निश्चय-2 सुलभ संपर्कता प्रक्षेत्र’ के तहत क्रियान्वित किया जा रहा है. इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों के लिए बेहतर संपर्क व्यवस्था स्थापित करना है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चरणबद्ध तरीके से होगा काम

इस परियोजना की वित्तीय योजना के अनुसार, वर्ष 2025-26 में 20 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. शेष 30 प्रतिशत काम को साल 2026-27 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि इस चरणबद्ध तरीके से परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन और गुणवत्ता नियंत्रण में सहायता मिलेगी. बता दें कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद नालंदा समेत दूरदराज के लोगों को यातायात में काफी सहूलियत होगी.

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! दिवाली पर बिहार से इस शहर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग