रास्ते में बदलीं तीन गाड़ियां, पहुंचे कोर्ट
नाबालिग दुष्कर्म कांड
बिहारशरीफ : दुष्कर्म के आरोप में घिरे नवादा के राजद विधायक राजबल्लभ यादव गुरुवार को आत्मसर्मपण को लेकर नवादा से बिहारशरीफ पहुंचे थे. खबर है कि रास्ते में उन्होंने तीन गाड़ियां भी बदलीं. बिहारशरीफ कोर्ट पहुंचने के लिए विधायक ने एक अधिवक्ता की
गाड़ी का सहारा लिया. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस अधिवक्ता की गाड़ी से विधायक कोर्ट तक पहुंचे.
गुरुवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन नालंदा एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि विधायक द्वारा किस मालिक के कार का प्रयोग कोर्ट तक पहुंचने के लिए किया गया.
एसपी ने जोर देकर कहा कि विधायक के कोर्ट पहुंचने की जानकारी के मामले में खुफिया विंग से चुक हुई थी. विधायक के कोर्ट पहुंचने के कयास कई दिनों से लगाये जा रहे थे. इसको लेकर पुलिस की एक टीम कई दिनों से कोर्ट परिसर में तैनात थी. एसपी ने कहा कि चुक कहां से हुई है, इसकी जांच करायी जा रही है. जांच को लेकर एक टीम का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि विधायक का आत्मसर्मपण पूरी तरह नालंदा पुलिस द्वारा की जा रही तेज कार्रवाई का परिणाम है.
प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ सैफुर्र रहमान, विधि-व्यवस्था डीएसपी विजय कुमार व नगर इंस्पेक्टर राजेश कुमार उपस्थित थे.