दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

सिलाव (नालंदा) : दहेज के लिए अपनी बहू की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह घटना गुरुवार की रात की है.... बता दें कि इस्लामपुर थाने के सुढ़ी गांव के निवासी अरुण कुमार अपनी बेटी ललीता कुमारी की शादी दो साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

सिलाव (नालंदा) : दहेज के लिए अपनी बहू की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह घटना गुरुवार की रात की है.

बता दें कि इस्लामपुर थाने के सुढ़ी गांव के निवासी अरुण कुमार अपनी बेटी ललीता कुमारी की शादी दो साल पहले बड़े ही धूमधाम के साथ सिलाव थाने के बरनौसा गांव के निवासी कृष्णा साव के बेटे पिंटू साव के साथ की थी. शादी के कुछ दिनों तक ठीक-ठाक चल रहा था.

धीरे-धीरे पति द्वारा मारपीट किये जाने लगा. इसके बाद विवाहिता की हत्या कर दी गयी. इस मामले में विवाहिता के पिता अरुण कुमार ने पति पिंटू साव, ननद अनिता देवी और देवर मुन्ना साव पर प्राथमिकी सिलाव थाने में दर्ज करायी है.