अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच के लिए टीम हुई गठित

बिहारशरीफ :जिले के अल्ट्रासाउंड संचालक हो अलर्ट जाएं. यदि सरकारी मापदंड के अनुसार अल्ट्रासाउंड केंद्र का संचालन नहीं किया जा रहा है तो एेसे केंद्रों के लिए अच्छी खबर नहीं है. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से एेसे केंद्रों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है. जांच में आवश्यक कागजात आदि सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 6:48 AM

बिहारशरीफ :जिले के अल्ट्रासाउंड संचालक हो अलर्ट जाएं. यदि सरकारी मापदंड के अनुसार अल्ट्रासाउंड केंद्र का संचालन नहीं किया जा रहा है तो एेसे केंद्रों के लिए अच्छी खबर नहीं है. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से एेसे केंद्रों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है. जांच में आवश्यक कागजात आदि सरकार की निर्धारित अर्हता नहीं पायी गयी तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जद में आ जायेंगे. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी जांच के लिए जिला स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर तक छापेमारी टीमें गठित की गयी हैं.

जिला स्वास्थ्य विभाग ने एेसे केंद्रों को चिह्नित करने में जुटा
जांच में आवश्यक कागजात नहीं पाये जाने पर होगी कार्रवाई
पिछले दिनों शहर में एक केंद्र हो चुका है सील
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच के लिए नियमित रूप से अभियान चलाया जायेगा. जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है. पिछले दिनों शहर में जांच अभियान चलाया गया था.
इस दौरान शहर के एक अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच के दौरान उसका निबंधन खत्म पाया गया था. निबंधन रद्द रहने के बावजूद इसका संचालन करने के आरोप में उस केंद्र को सील कर दिया गया था. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकारी व विभागीय मापदंड के अनुसार इसका संचालन नहीं होने पर संबंधित केंद्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
आने वाले समय में छापेमारी अभियान चलाकर अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी. जिले से लेकर अनुमंडल स्तर व प्रखंड स्तर तक यह अभियान चलाया जायेगा, ताकि गलत ढंग से संचालित केंद्रों का पता चल सके और एेसे केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.