तालाबों व नालों में डाली जायेगी गंबूसिया मछली

बिहारशरीफ : नगर निगम क्षेत्र के सभी तालाबों व नालों में लार्वा खानेवाली गंबूसिया मछली डाली जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि डेंगू, चिकुनगुनिया व मलेरिया जैसी मच्छरजनित रोगों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से तालाबों व नालों में गंबूसिया मछली डाली जा रही है.... इस मछली का मनपसंद भोजन लार्वा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 6:38 AM

बिहारशरीफ : नगर निगम क्षेत्र के सभी तालाबों व नालों में लार्वा खानेवाली गंबूसिया मछली डाली जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि डेंगू, चिकुनगुनिया व मलेरिया जैसी मच्छरजनित रोगों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से तालाबों व नालों में गंबूसिया मछली डाली जा रही है.

इस मछली का मनपसंद भोजन लार्वा होता है. लार्वा से ही मच्छर पैदा होता है. लार्वा खत्म होने से इन रोगों को पैदा करने वाले मच्छर की उत्पत्ति नहीं होगी. उन्होंने बताया कि जिला मत्स्य विभाग द्वारा कोलकाता से गंबूसिया मछली मंगायी गयी है. जिसे मोहनपुर हैचरी में रखा गया है. वहां से लाकर शहर के तालाबों व नालों में इस मछली को डाला जायेगा.
इन तालाबों में डाली जायेगी गंबूसिया मछली : शहर के बिहार क्लब, इमादपुर, मणिराम अखाड़ा, शिवपुरी, हौच बबर, मखदुम तालाब, हलनौदिया तालाब, झींगनगर, वार्ड नंबर 46 पवन जी के घर के पास स्थित तालाब, मीरगंज तालाब, उस्ताद दरगाह के पास स्थित तालाब, पक्की तालाब, पीर साहब के बगल में स्थित तालाब, नेहाल मस्जिद के सामने तालाब, बैंक कॉलोनी तालाब, मंगलास्थान के पीछे, मितु बस स्टैंड के सामने, झींगनगर तालाब, बड़ी मस्जिद के पास, आदर्श उच्च विद्यालय के पास, वार्ड नंबर 32 में बोरिंग के पीछे, सफाई कर्मी आवास के पास, हाजीपुर तालाब, लालो पोखर, रेलवे स्टेशन के पश्चिम तालाब में गंबूसिया मछली को डाला जायेगा.