कोरवां मुखिया को पदच्युत करने की अनुशंसा

बिहारशरीफ : विकास कार्यों में मनमानी विकास के लिए दी गयी राशि को मनमाने ढंग से खर्च करना, वार्डों में राशि का ट्रांसफर नहीं करना. अब मुखियागण को काफी महंगा पड़ेगा. इसी के आलोक में हिलसा प्रखंड की कोरावां पंचायत के मुखिया को पदच्युत करने की अनुशंसा कर डीएम को पत्र भेजा गया है.... कोरावां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 6:38 AM

बिहारशरीफ : विकास कार्यों में मनमानी विकास के लिए दी गयी राशि को मनमाने ढंग से खर्च करना, वार्डों में राशि का ट्रांसफर नहीं करना. अब मुखियागण को काफी महंगा पड़ेगा. इसी के आलोक में हिलसा प्रखंड की कोरावां पंचायत के मुखिया को पदच्युत करने की अनुशंसा कर डीएम को पत्र भेजा गया है.

कोरावां पंचायत में चलाये जा रहे विकास कार्यों में मनमानी की शिकायत बीडीओ से ग्रामीणों ने की थी. इस शिकायत की जांच करने बीडीओ पहुंचे, जहां किये गये कार्यों में काफी अनियमितता और गुणवत्तापूर्ण नहीं पाया. हिलसा के बीडीओ ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी से मुखिया को पदच्युत करने की अनुशंसा कर दी.

इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बीडीओ की अनुशंसा के आलोक में जिला पदाधिकारी को संचिका में मार्क करते हुए शीघ्र ही मुखिया को पदच्युत करने की अनुशंसा के लिए भेज दिया है.