ससुराल में युवक की करेंट से हुई मौत

नूरसराय (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसिया बिगहा गांव सोमवार को तीज पुजाय लेकर आये राजू कुमार यादव की करेंट से मौत हो गयी. इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है. मृतक राजू कुमार यादव पटना जिले के गौरीचक गांव के उपेंद्र यादव का पुत्र था, उसकी उम्र 24 वर्ष थी.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 2:32 AM

नूरसराय (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसिया बिगहा गांव सोमवार को तीज पुजाय लेकर आये राजू कुमार यादव की करेंट से मौत हो गयी. इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है. मृतक राजू कुमार यादव पटना जिले के गौरीचक गांव के उपेंद्र यादव का पुत्र था, उसकी उम्र 24 वर्ष थी.

छह माह पहले उसकी शादी सिरसिया बिगहा गांव के नेकी यादव की पुत्री ईशा कुमारी से बड़ी धूमधाम से हुई थी. सोमवार को करीब दस बजे दिन में युवक अपनी ससुराल में खराब बिजली पंखा को बना रहा था, लेकिन वह बिजली स्वीच ऑफ करना भूल गया.
इसी बीच बिजली आ गयी. करेंट लगने के कारण राजू कुमार यादव गिर गया, पत्नी ईशा पति को बचाने गयी, उसको भी करेंट लग गया, वह दूर जा गिरी ईशा तो बच गयी परंतु राजू की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय थाने के पुलिस पदाधिकारी शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे, जिस पर घर वाले पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर रहे थे. पुलिस द्वारा काफी समझाने- बुझाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल लाया गया.
ईशा पति के मौत के बाद बिलख-बिलख कर रो रही थी. इस घटना को देखकर आसपास के लोगों का कलेजा दहल गया. सिरसिया बिगहा गांव में छह माह पहले नेकी यादव की मंझली पुत्री ईशा की शादी पटना जिले के गौरीचक थाने के बीबीपुर गांव के उपेंद्र यादव के पुत्र राजू कुमार यादव की धूमधाम से हुई थी, परंतु सोमवार तीज पुजाय लेकर ईशा के पति राजू को बिजली पंखा चालू करने के दौरान करेंट से मौत हो गयी. ईशा दहाड़ मार कर रो रही थी, अब केकरा सहारे जीबो हो रजवा. लोग उसे सांत्वना देने के लिए काफी समझा- बुझा रहे थे, किंतु वह जोर- जोर से दहाड़ मारकर रो रही थी.