बिहारशरीफ : सदर अस्पताल में मांस के लोथड़े को निवाला बनाते दिखे दो कुत्ते, तमाशाबीन बने रहे लोग

बिहारशरीफ: बिहारशरीफ सदर अस्पताल परिसर में दो कुत्ते भ्रूण नोंचते एवं इसे खाते पाये गये तो लोग भौंचक रहे गये. मंगलवार की देर शाम एसएनसीयू के पास करीब पंद्रह मिनट तक यह तमाशा चलता रहा. लेकिन, कुत्तों को भगाने की किसी ने जहमत नहीं उठायी. हालांकि, कहने के लिए सदर अस्पताल में आधे दर्जन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2019 7:48 PM

बिहारशरीफ: बिहारशरीफ सदर अस्पताल परिसर में दो कुत्ते भ्रूण नोंचते एवं इसे खाते पाये गये तो लोग भौंचक रहे गये. मंगलवार की देर शाम एसएनसीयू के पास करीब पंद्रह मिनट तक यह तमाशा चलता रहा. लेकिन, कुत्तों को भगाने की किसी ने जहमत नहीं उठायी. हालांकि, कहने के लिए सदर अस्पताल में आधे दर्जन से भी अधिक सिक्यूरिटी गार्ड हर रोज डयूटी बजाते हैं. लेकिन, ज्यादातर मोबाइल पर ही इधर उधर व्यस्त रहते हैं.

हैरानी की बात यह है कि जिस समय कुत्ते मांस के लोथड़े को निवाला बना रहे थे, उस वक्त लोग सिर्फ तमाशाबीन बने रहे. इधर, एक शख्स ने सदर अस्पताल के प्रबंधक को इसकी सूचना दी तो वह तुरंत अस्पताल परिसर पहुंचे. लेकिन, तब तक कुत्ते मांस के लोथड़े को लेकर परिसर से भाग निकले थे. इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. कृष्णा ने बताया कि मीडिया के द्वारा ही उनके संज्ञान में यह मामला आया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. जांच में दोषी रहे कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.