नगरनौसा : बच्चों के विवाद में दो गुटों के बीच फायरिंग

नगरनौसा : बच्चों के विवाद में प्रखंड कार्यालय के गेट पर दो गुटों के बीच पत्थरबाजी व फायरिंग हुई़ इससे अफरातफरी मच गयी़ पत्थरबाजी में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. घायल संजय ने कुड़वापर गांव के पप्पू पासवान, संजीव पासवान, चंदू पासवान व नवल पासवान पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि स्वतंत्रता दिवस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2019 9:23 AM

नगरनौसा : बच्चों के विवाद में प्रखंड कार्यालय के गेट पर दो गुटों के बीच पत्थरबाजी व फायरिंग हुई़ इससे अफरातफरी मच गयी़ पत्थरबाजी में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. घायल संजय ने कुड़वापर गांव के पप्पू पासवान, संजीव पासवान, चंदू पासवान व नवल पासवान पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ था़ इसके बाद कुछ बच्चे मारपीट करने लगे़ बीच-बचाव करने गये, तो संजीव पासवान ने उन्हें लोहे के रॉड से मारपीट कर सिर फोड़ दिया. इसके बाद दोनों गुट भिड़ गये़