बिहारशरीफ : दंतेवाड़ा में नालंदा का जवान रोशन शहीद

बिहारशरीफ : छत्तीसगढ़ के सुकमा में पदस्थापित सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान व नालंदा के लाल रोशन कुमार दंतेवाड़ा में आइडी ब्लास्ट में शहीद हो गये. रोशन बुधवार की सुबह करीब छह बजे दंतेवाड़ा जंगल से पेट्रोलिंग के बाद कैंप लौट रहे थे. इसी दौरान वह इस हादसे के शिकार हो गये. शहीद रौशन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2019 7:43 AM

बिहारशरीफ : छत्तीसगढ़ के सुकमा में पदस्थापित सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान व नालंदा के लाल रोशन कुमार दंतेवाड़ा में आइडी ब्लास्ट में शहीद हो गये. रोशन बुधवार की सुबह करीब छह बजे दंतेवाड़ा जंगल से पेट्रोलिंग के बाद कैंप लौट रहे थे. इसी दौरान वह इस हादसे के शिकार हो गये. शहीद रौशन कुमार नालंदा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के निवासी थे. 23 वर्षीय रोशन प्रताप राम के संझले पुत्र थे. इधर, रोशन के शहीद होने की खबर से परिजनों में चीत्कार मच गया और ग्रामीण गमगीन हो गये.