किलिमंजारो को फतह करने में मिताली के समक्ष रुपये की कमी बन रही बाधा

बिहारशरीफ : पर्वतारोही मिताली प्रसाद के मां-पिता मंगलवार की जिलाधिकारी से मिल मदद की गुहार लगायी. जिले के कतरीसराय प्रखंड के मायापुर की रहने वाली मिताली प्रसाद पटना यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में पीजी की पढ़ाई कर रही है.... उसने पढ़ाई के साथ नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है. 21 वर्षीया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 6:49 AM

बिहारशरीफ : पर्वतारोही मिताली प्रसाद के मां-पिता मंगलवार की जिलाधिकारी से मिल मदद की गुहार लगायी. जिले के कतरीसराय प्रखंड के मायापुर की रहने वाली मिताली प्रसाद पटना यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में पीजी की पढ़ाई कर रही है.

उसने पढ़ाई के साथ नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है. 21 वर्षीया मिताली प्रसाद ने कंचनजंगा पर्वत एवं हिमालय की आगडूरा चोटी की सफलता पूर्वक चढ़ाई की है. उसे अब अफ्रीका की दुर्गम चोटी किलिमंजारो की चढ़ाई का निमंत्रण मिला है. किलिमंजारो पर्वत की ऊंचाई 49 सौ मीटर है और यह अफ्रीका के तंजानिया में है.
पिता मत्स्यपालन, तो मां करती हैं सिलाई-कढ़ाई
मिताली प्रसाद की प्रबल इच्छा किलिमंजारो पर्वत फतह करने की है, मगर परिवार की आर्थिक स्थिति उसके मार्ग में रोड़ा बन रहा है. मिताली प्रसाद के पिता मनिंद्र प्रसाद मत्स्यपालन करते हैं, जबकि उसकी मां सिलाई-कढ़ाई का कार्य करती है.
मनिंद्र प्रसाद ने डीएम से भेंट कर उन्हें बताया कि बेटी मिताली की इच्छा पूरी करने के लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए वे अपनी बेटी की इच्छा को पूरा करने के लिए अपने व्यवसाय को और बढ़ाना चाहते हैं.
उन्होंने डीएम से व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सरकार की स्कीमों के तहत लाभ एवं बैंक लोन दिलाने की अपील की. डीएम योगेंद्र सिंह ने मनिंद्र सिंह को मत्स्यपालन को और विस्तार करने तथा उनकी पत्नी को सिलाई-कढ़ाई के लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना का लाभ दिलाने में मदद करने का आश्वासन दिया.
मदद का मिला आश्वासन
मिताली के पिता मनिंद्र प्रसाद ने बताया कि किलिमंजारो पर्वत की चढ़ाई करने के लिए करीब 3.30 लाख रुपये की जरूरत है. उन्होंने बताया कि फिलहाल आयुर्वेदाचार्य डॉ सुनील कुमार दूबे ने इसके लिए मदद की है.
मनिंद्र प्रसाद ने कहा कि इस बार तो एक व्यक्ति ने मदद कर दी है, मगर बार-बार ऐसा संभव नहीं है. इसलिए हम चाहते हैं कि अपने रोजगार को और बढ़ाकर इतना सक्षम बन जाएं कि बेटी की हर इच्छा को पूरी कर सकें. मनिंद्र प्रसाद ने मदद का आश्वासन देने के लिए डीएम को शुक्रिया कहा.
इसे भी जानें
पर्वतारोही मिताली के माता-पिता ने डीएम से मिल मदद की लगायी गुहार
मिताली को अफ्रीका की दुर्गम चोटी किलिमंजारो पर चढ़ाई करने का मिला है आमंत्रण
पटना यूनिवर्सिटी में राजनीति शास्त्र में पीजी की पढ़ाई कर रही है मिताली प्रसाद
कतरीसराय प्रखंड के मायापुर की है रहनेवाली
दक्षिण अफ्रीका के तेजानिया में स्थित किलिमंजारो पर्वत की ऊंचाई है 49 सौ मीटर
किलिमंजारो पर्वत को फतह करने के लिए मिताली को जरूरत है 3.30 लाख रुपये की
मिताली प्रसाद कंचनजंगा पर्वत पर कर चुकी है चढ़ाई