छेड़खानी का विरोध करने पर पति की डंडे से पिटाई
हिलसा (नालंदा) : हथियार से लैस बदमाशों ने गलत नीयत से घर पर धावा बोल महिला से न सिर्फ छेड़खानी की बल्कि विरोध करने पर मारपीट भी की. हिलसा थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव निवासी ज्ञानती देवी गुरुवार को अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी, तभी गांव के ही राजीव यादव उर्फ भूरा यादव […]
हिलसा (नालंदा) : हथियार से लैस बदमाशों ने गलत नीयत से घर पर धावा बोल महिला से न सिर्फ छेड़खानी की बल्कि विरोध करने पर मारपीट भी की. हिलसा थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव निवासी ज्ञानती देवी गुरुवार को अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी, तभी गांव के ही राजीव यादव उर्फ भूरा यादव अपने सहयोगियों के साथ आया और गलत नीयत से हथियार का भय दिखाते हुए दरवाजे से घसीट कर घर के अंदर ले गया.
फिर जबरन छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर बदमाशों ने बाल पकड़ कर पटक दिया. इतना ही में शोर-गुल सुन जैसे ही पति वृजनंदन पासवान पहुंचा और विरोध किया तो उसे भी लाठी-डंडे से मारपीट करने लगा.
इस दौरान महिला से सोने की बाली एवं सोने का लॉकेट छीनकर भाग गये. जाते-जाते केस करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी. पीड़ित महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में पीड़िता ने गांव के ही वृंद यादव, राजीव यादव उर्फ भूरा, सुजीत यादव, अजित यादव के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
