पिस्टल व गोली के साथ दो युवकों को पुलिस ने दबोचा

चंडी (नालंदा) : गिलानीचक गांव से मंगलवार को पिस्टल व गोली के साथ अमरजीत कुमार एवं कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. चंडी थानाध्यक्ष चंचल कुमार ने बताया कि पटना जिला के सालिमपुर बिहटा निवासी ये दोनों युवक यहां कलूटा नट को मारपीट करने आया था.... घटना की वजह है कि सालिमपुर बिहटा निवासी अवधेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 6:35 AM

चंडी (नालंदा) : गिलानीचक गांव से मंगलवार को पिस्टल व गोली के साथ अमरजीत कुमार एवं कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. चंडी थानाध्यक्ष चंचल कुमार ने बताया कि पटना जिला के सालिमपुर बिहटा निवासी ये दोनों युवक यहां कलूटा नट को मारपीट करने आया था.

घटना की वजह है कि सालिमपुर बिहटा निवासी अवधेश नट से कलूटा का विवाद चल रहा था, लेकिन पुलिस को सूचना मिली कि हत्या करने के नियत से पिस्टल गोली के साथ कुछ युवक आये हुए हैं. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.