पानी उपलब्ध कराने को लेकर माले ने किया प्रदर्शन

नवादा नगर : सदर प्रखंड के सभी गांवों में पानी पहुंचाने, जिले से बाहर बालू भेजने पर रोक लगाने, भ्रष्ट डीलरों के लाइसेंस रद्द कर प्रत्येक माह राशन- केराेसिन उपलब्ध कराने, सभी गरीब टोले पर सामुदायिक विकास भवन बनाने, जलसंकट से निजात दिलाने के लिए बड़ा चापाकल लगाने, विधवा, विकलांगो को प्रत्येक माह पेंशन वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 7:49 AM

नवादा नगर : सदर प्रखंड के सभी गांवों में पानी पहुंचाने, जिले से बाहर बालू भेजने पर रोक लगाने, भ्रष्ट डीलरों के लाइसेंस रद्द कर प्रत्येक माह राशन- केराेसिन उपलब्ध कराने, सभी गरीब टोले पर सामुदायिक विकास भवन बनाने, जलसंकट से निजात दिलाने के लिए बड़ा चापाकल लगाने, विधवा, विकलांगो को प्रत्येक माह पेंशन वितरण की गारंटी करने ,राज्य सरकार की जमीन पर बसे महादलितों को पर्चा देने, दखल देहानी योजना के तहत पर्चा वाली जमीन पर दखल कब्जा दिलाने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया. अांबेडकर पार्क से निकलकर रोषपूर्ण प्रदर्शन प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता प्रखंड परिसर पहुंचे. माले के जिला सचिव नरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा नीतीश- मोदी के राज में गरीबों को प्यासे मरना पड़ रहा है. बड़े चापाकल सामंतों ,बिचौलियों के घरों के आगे लगे हैं.
गरीबों को पानी के लिए के लिए दर -दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. इस कार्यक्रम में सुदामा देवी, इनौस संयोजक भोला राम, अर्जुन पासवान, अनिल दास, शांति देवी, सरस्वती देवी, राजो चौधरी, प्रवेश मांझी व संजू देवी समेत सैकड़ों की संख्या में महिला -पुरुष शामिल थे.