बिहारशरीफ :ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की गयी जान

बिहारशरीफ : सोहसराय थाने के आशा नगर से सटे श्री राम पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात 11:20 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह से रौंद दिया. इससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला. इधर, सूचना पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 9:25 AM

बिहारशरीफ : सोहसराय थाने के आशा नगर से सटे श्री राम पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात 11:20 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह से रौंद दिया. इससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला. इधर, सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे सोहसराय थानाध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतकों के पास से कोई कागजात नहीं मिले हैं, जिससे उनकी पहचान हो सके.