गर्मी से लोग परेशान, घट रहा जलस्तर, कहीं बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी

गिद्धौर : एक तरफ जहां प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पेयजल को लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर पीएचइडी विभाग द्वारा पतसंडा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले बंदर छाप बीड़ी गोदाम के समीप लगाये गए नलके पर प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. इस नलके में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 23, 2019 7:23 AM

गिद्धौर : एक तरफ जहां प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पेयजल को लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर पीएचइडी विभाग द्वारा पतसंडा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले बंदर छाप बीड़ी गोदाम के समीप लगाये गए नलके पर प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है.

इस नलके में पानी के बहाव को रोकने के लिए नल की टोंटी नहीं लगे रहने से यहां हजारों लीटर पानी हर रोज बर्बाद हो रहा है. इसे रोकने के लिए न तो आसपास के ग्रामीण ही तत्पर दिख रहे हैं न पीएचइडी विभाग के पदाधिकारी ही इस दिशा में गंभीर है.
लिहाजा जहां एक तरफ इस इलाके के ग्रामीणों का इस भीषण गर्मी में हलक सूख रहा है तो दूसरी और विभागीय उदासीनता से हजारों लीटर शुद्ध पेयजल बर्बाद हो रहा है. इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं.

Next Article

Exit mobile version