बकाया मांगने पर दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट

हिलसा (नालंदा) : बकाया पैसा मांगने पर बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ की व दुकानदार के साथ मारपीट की. घटना हिलसा शहर के स्टेशन रोड की है. सूत्रों के अनुसार हिलसा शहर के स्टेशन रोड स्थित मुकेश नामक किराना स्टोर से एक युवक विश्वास पर सामान उधार ले जा रहा था. काफी उधार का पैसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 6:46 AM

हिलसा (नालंदा) : बकाया पैसा मांगने पर बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ की व दुकानदार के साथ मारपीट की. घटना हिलसा शहर के स्टेशन रोड की है. सूत्रों के अनुसार हिलसा शहर के स्टेशन रोड स्थित मुकेश नामक किराना स्टोर से एक युवक विश्वास पर सामान उधार ले जा रहा था. काफी उधार का पैसा हो जाने के बाद बीते रविवार की शाम को दुकानदार ने पैसे का तगादा किया.

इस पर युवक आग बबूला हो गया और गाली-गलौज करते हुए धमकी देकर चला गया. कुछ समय के बाद आठ-दस की संख्या में अपने सहयोगियों के साथ पुनः दुकान पर आया और अचानक तोड़फोड़ व सामान को सड़कों पर फेंकने लगा.
दुकानदार मुकेश कुमार ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रेमराज चौहान दलबल के साथ पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने हिलसा थाने में आवेदन दिया है.