लोकसभा चुनाव : नालंदा से कौशलेंद्र और सीवान से अजय सिंह को जदयू दे सकता है टिकट

पटना : लोकसभा चुनाव के लिए जदयू नालंदा से कौशलेंद्र, सीवान से अजय सिंह और वाल्मीकिनगर से वैद्यनाथ प्रसाद महतो को टिकट दे सकता है. हालांकि इसे लेकर मंगलवार को भी उहापोह की स्थिति रही. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से इन सभी नेताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2019 7:29 AM
पटना : लोकसभा चुनाव के लिए जदयू नालंदा से कौशलेंद्र, सीवान से अजय सिंह और वाल्मीकिनगर से वैद्यनाथ प्रसाद महतो को टिकट दे सकता है. हालांकि इसे लेकर मंगलवार को भी उहापोह की स्थिति रही.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से इन सभी नेताओं ने विभिन्न माध्यमों से संपर्क साधा. इनके नामों पर चर्चा हुई, लेकिन होली के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होगी. जदयू के सूत्रों की मानें तो एक तरफ पार्टी के संभावित प्रत्याशियों के पक्ष में लोग गोलबंद हो रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके विरोध में भी खेमाबंदी हो रही है.
हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता किसी भी हाल में पार्टी के अंदर फूट पैदा नहीं होने देना चाहते हैं. इसलिए बीच का रास्ता तलाशने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.