पॉली बैग के उपयोग पर चैंबर ने भी जतायी नाराजगी

बिहारशरीफ : नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक सोमवार को हुई. इसमें प्लास्टिक बैग के बढ़ते उपयोग पर रोक लगाने की मांग की गयी़ बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने की. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल अगली पीढ़ी के लिए काफी खतरनाक है. इंसान अपनी सुविधा के लिए हर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 21, 2018 2:59 AM

बिहारशरीफ : नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक सोमवार को हुई. इसमें प्लास्टिक बैग के बढ़ते उपयोग पर रोक लगाने की मांग की गयी़ बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने की. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल अगली पीढ़ी के लिए काफी खतरनाक है. इंसान अपनी सुविधा के लिए हर छोटे-बड़े काम में प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल कर रहा है. इसके इस्तेमाल से सामाजिक जीवन में कई तरह की परेशानियां पैदा हो रही हैं तथा इससे कुदरत को भी काफी नुकसान हो रहा है. प्लास्टिक के बढ़ते ढेर से जमीन की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जा रही है तथा पानी जहरीला होता जा रहा है. प्लास्टिक आवारा पशुओं का भोजन बन रहा है. इससे पशुओं की मौत हो रही है. मौके पर सुरेश प्रसाद, सच्चिदानंद प्रसाद, संजोग कुमार, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता, हीरा बाबू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version