बिहारशरीफ : बंद घर में फटा बम, चार जख्मी

बिहारशरीफ : भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के खाजे एतवार सराय गांव में बंद पड़े मकान में बम विस्फोट से तीन किशोर व एक छोटी बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गयी. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को पटना रेफर कर दिया. बुधवार को सीता राम के परिवार इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 4:33 AM

बिहारशरीफ : भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के खाजे एतवार सराय गांव में बंद पड़े मकान में बम विस्फोट से तीन किशोर व एक छोटी बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गयी. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को पटना रेफर कर दिया. बुधवार को सीता राम के परिवार इसी मकान की सफाई करने गया था. अंदर एक झोला मिला. उत्सुकतावश बच्चों ने झोला खोला तो तेज आवाज के साथ एक-दो बम फट गये. तीन बमों को निष्क्रिय कर दिय गया.