नालंदा में किशोरी से गैंगरेप, पुलिस ने चार आरोपिताें धर दबोचा

पटना : बिहार में एकबार फिर गैंगरेप की घटना सामने आयी है. नालंदा में चार मनचलों ने एक नाबालिग के साथ घटना को अंजाम दिया है. इसके साथ ही घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया है. नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 3:30 PM

पटना : बिहार में एकबार फिर गैंगरेप की घटना सामने आयी है. नालंदा में चार मनचलों ने एक नाबालिग के साथ घटना को अंजाम दिया है. इसके साथ ही घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया है. नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी हरकत में आये. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को धर दबोचा.

पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन करने के साथ ही गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है. नालंदा एसपी सुधीर कुमार पोरिका भी घटनास्थल पर जांच के लिए रवाना हो गये है, जबकि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.