ऑटो की ठोकर से युवक की मौत, दो घंटा सड़क जाम

ऑटो की ठोकर से युवक की मौत, दो घंटा सड़क जाम

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 10:13 PM

रामनगर गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पास तेज रफ्तार ऑटो ने मारी ठोकर बाजी चौक से घरेलू सामान खरीद कर पैदल घर जा रहा था युवक प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में सोमवार की शाम ऑटो की ठोकर से विष्णु दयाल साह (50) की मौत हो गयी. मृतक रामनगर गांव का निवासी था. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने ऑटो को घेर लिया और सबहा-बाजी सड़क पर दोनमा कदम चौक को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मृतक के परिजन को मुआवजा एवं ऑटो चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन लोग अपनी जिद पर अड़े रहे. बताया गया कि युवक घटना के समय बाजी चौक से सामान खरीद कर अपने घर रामनगर गांव पैदल जा रहा था. इसी दौरान रामनगर गांव स्थित दुर्गा मंदिर के निकट तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो ने ठोकर मार दी. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने ऑटो चालक को घेर लिया और घायल को ऑटो पर ही लाद कर इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल ले जाने लगे़ लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद चालक ने शव को ऑटो में ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. उसके बाद जाम समाप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है