Muzaffarpur : नाबालिग से छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को पीटा, गर्भस्थ शिशु की मौत
Muzaffarpur : नाबालिग से छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को पीटा, गर्भस्थ शिशु की मौत
प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से छेड़खानी का विरोध करना महिला को महंगा पड़ गया. आरोपी के परिजनों ने महिला की पिटाई कर दी, जिससे महिला के गर्भ में पल रहा पांच माह के शिशु की मौत हो गयी. उसके बाद से महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे सकरा रेफरल अस्पताल में इलाज किया गया. घटना तीन दिन पहले हुई. पहले गांव में पंचायती की गयी़ वहां न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित महिला के पति ने मंगलवार को सकरा थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. उसने मामले में सात लोगों को नामजद किया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह सकरा थानाध्यक्ष शिवानी श्रेष्ठा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. महिला के पति ने बताया कि उसकी पांच वर्ष की बच्ची से पड़ोस के एक 16 वर्ष के लड़के ने छेड़खानी की, जिसके बाद बच्ची रोती हुई घर आयी और मां से घटना की जानकारी दी. इस पर महिला ने आरोपी के परिजन को उलाहना दी. इससे आरोपी के परिजन आक्रोशित हो गये. उसके बाद आरोपी के माता-पिता सहित परिजनों ने महिला के घर पर धावा बोल दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे महिला के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
