Muzaffarpur : 10 दिनों से गायब वृद्ध का शव कदाने नदी में उपलाता मिला

Muzaffarpur : 10 दिनों से गायब वृद्ध का शव कदाने नदी में उपलाता मिला

By ABHAY KUMAR | January 5, 2026 10:16 PM

प्रतिनिधि, सकरा बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर भंगहा गांव निवासी गंगा भगत का शव सोमवार की दोपहर गांव के पास ही कदाने नदी में उपलाता मिला. इसके बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों की सूचना पर पहुंचे उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं गंगा भगत (मृतक) के पुत्र विनोद भगत ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. उसके बाद पुलिस ने जनप्रतिनिधि एवं परिजनों से पंचनामा बनाकर वापस लौट गयी. पूर्व मुखिया रंजीत राय ने बताया कि उनकी मौत पानी में डूबने से होने जैसी प्रतीत हो रही है. पुत्र विनोद भगत ने बताया कि पिता बीते 24 दिसंबर से घर से गायब थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष से शिकायत की गयी थी. उसके बाद काफी खोजबीन की गयी एवं प्रचार भी कराया गया. लेकिन कहीं से बरामदगी नहीं हुई़ आज शव नदी में शव उपलाता मिला. परिजनों ने बताया कि वे मानसिक रूप से कमजोर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है