मुजफ्फरपुर स्टेशन के पास बेहोशी की हालत में मिला युवक, बेंगलुरु से लौट रहा था घर

Young man found unconscious

By SUMIT KUMAR | January 8, 2026 9:16 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर बेंगलुरु से काम कर घर लौट रहा एक युवक मुजफ्फरपुर जंक्शन के समीप बेहोशी की हालत में मिला. राहगीरों की सूचना पर उसे तत्काल एसकेएमसीएच के लावारिस वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक लंबे समय से बेंगलुरु में काम कर रहा था और घर लौटने के दौरान किसी कारणवश स्टेशन के आसपास बेहोश हो गया. जब स्थानीय लोगों ने उसे सड़क किनारे पड़ा देखा तो इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन और पुलिस को दी. युवक न तो बोलने की स्थिति में था और न ही उसके पास से कोई स्पष्ट पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद हुए, जिसके कारण उसे लावारिस मानते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी मिलते ही मेडिकल थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक की पहचान कराने में जुट गई. प्रारंभिक पूछताछ और जांच में युवक का नाम दीपक कुमार बताया गया है, जो बीरगंज का रहने वाला है. हालांकि, पुलिस इसकी आधिकारिक पुष्टि करने और परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है. वहीं, डॉक्टरों की टीम युवक के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है. चिकित्सकों के अनुसार युवक को फिलहाल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और आवश्यक जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि युवक के होश में आने के बाद ही घटना के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है