इ-ग्राम कचहरी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर ले सकते हैं न्याय

इ-ग्राम कचहरी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर ले सकते हैं न्याय

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 10:05 PM

ग्राम कचहरी सचिव, न्याय मित्र, सरपंच व उपसरपंच का प्रशिक्षण शुरू सुनवाई व जजमेंट की प्रक्रिया भी दर्ज होगी ऑनलाइन औराई. बिहार इ-ग्राम कचहरी पोर्टल पर मुकदमा को रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्थानीय प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रथम चरण के ग्राम कचहरी सचिव, न्याय मित्र, सरपंच व उपसरपंच का प्रशिक्षण शुरू हो गया़ दो दिवसीय ट्रेनिंग में ग्राम कचहरी पोर्टल पर ऑनलाइन परिवाद दर्ज करने, पब्लिक डोमेन पर वादी द्वारा अपनी समस्या दर्ज करने और ग्राम कचहरी पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए लोगों के बीच इसका प्रचार-प्रसार करने की जानकारी कार्यपालक सहायक मनोज कुमार ने दी. बताया गया कि कोई भी वादी अपनी संबंधित ग्राम कचहरी में अपनी समस्याओं को दर्ज कर निराकरण कर सकते हैं एवं ग्राम कचहरी की प्रक्रिया सुनवाई की तिथि व जजमेंट को भी ऑनलाइन देख सकते हैं. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से न्यायमित्र साकेत कुमार, जयपुरंजय वर्मा, ग्राम कचहरी सचिव ध्रुव पासवान, राकेश साफी, सुरेश ठाकुर व संबंधित पंचायतों के सरपंच शीबा प्रवीण, रामपुकार राय व उपसरपंच शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है