एसकेएमसीएच में एक्स-रे मशीन खराब, 200 से अधिक मरीज बिना इलाज के लौटे

एसकेएमसीएच में एक्स-रे मशीन खराब, 200 से अधिक मरीज बिना इलाज के लौटे

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 1:15 AM

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में बुधवार को एक्स-रे मशीन खराब होने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. एक मशीन खराब होने के कारण दूसरी मशीन पर मरीजों की लंबी कतार लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. पूजा देवी, राजा कुमार, पवन राय और अन्य मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि सुबह से लाइन में लगे होने के बावजूद उनका एक्स-रे नहीं हो सका. डेढ़ घंटे तक समस्या का समाधान नहीं होने पर मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें मशीन खराब होने की सूचना समय पर नहीं दी, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई. एसकेएमसीएच प्रशासन के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण एक्स-रे मशीन ने काम करना बंद कर दिया था. एसकेएमसीएच अधीक्षक प्रो. डॉ. कुमारी विभा ने बताया कि मशीन को जल्द ठीक कराने के लिए इंजीनियर को कहा गया है. एक मशीन खराब होने के कारण बुधवार को 200 से अधिक मरीजों को बिना एक्स-रे कराए लौटना पड़ा या निजी एक्स-रे केंद्रों का सहारा लेना पड़ा, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में काफी नाराजगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है