ई. शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड हुआ विद्यार्थियों का गलत डेटा

Wrong student data uploaded

By ANKIT | July 17, 2025 8:24 PM

– 16 प्रखंडों के 3314 स्कूलों में 84 हजार विद्यार्थियों का फीड हो गया था गलत डेटा

– अबतक 54 हजार विद्यार्थियों के डेटा में किया गया सुधार, 30 हजार का सुधार बाकी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का गलत डेटा ई. शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से समीक्षा में मामला पकड़ में आने के बाद आनन-फानन में इसे सुधारा जा रहा है. जिले के सभी 16 प्रखंडों में स्थित 3314 स्कूलों में 84 हजार 398 विद्यार्थियों का गलत डेटा अपलोड किया गया था. विभाग की ओर से सख्ती बरते जाने पर 54 हजार 528 विद्यार्थियों का डेटा सुधार दिया गया है. अब भी 30 हजार विद्यार्थियों के डेटा में गड़बड़ी है. विभाग की समीक्षा के दौरान पकड़ में आया कि कई विद्यार्थियों का नाम अलग-अलग है और एक ही खाता संख्या सभी में जुड़ा है. कई विद्यार्थियों का आधार नंबर भी एक जैसा दिख रहा था. ऐसे में विभाग ने इसे शीघ्र सुधारने का निर्देश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है