डीएवी मालीघाट में कार्यशाला का आयोजन

Workshop organized at DAV Malighat

By SANJAY KUMAR | June 30, 2025 12:06 AM

मुजफ्फरपुर. डीएवी पब्लिक स्कूल मालीघाट में नार्दर्न सहोदया स्कूल्स कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में स्टेम आधारित शिक्षा के लक्ष्य साधन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. सीबीएसई के मानक के अनुरूप कार्यशाला में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्राचार्य डॉ हिमांशु पांडेय, नॉर्दन सहोदय मुजफ्फरपुर के सचिव सतीश झा, जिला उप प्रशिक्षण समन्वयक विनीता, एप्रीसिएशन कमेटी की सदस्य सह पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ शशि कुमारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्राचार्य डॉ हिमांशु पांडेय ने कहा कि स्टेम डीएलडी प्रशिक्षण का तात्पर्य विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित शिक्षा में श्रेष्ठ विचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान से एक शैक्षिक दृष्टिकोण विकसित करना है. इससे छात्रों में समस्या समाधान, आलोचनात्मक चिंतन और नवाचार कौशल का विकास होगा. इस प्रशिक्षण में जिले के 12 विद्यालयों के गणित और विज्ञान विषय के शिक्षकों ने पेपर प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है