Muzaffarpur : बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती पर जोर दें कार्यकर्ता

Muzaffarpur : बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती पर जोर दें कार्यकर्ता

By ABHAY KUMAR | May 26, 2025 9:36 PM

भाजपा नगर पंचायत व केरमा मंडल की बैठक में पूर्व मंत्री ने की शिरकत प्रतिनिधि, मनियारी भाजपा नगर पंचायत मंडल की बैठक सोमवार को मंडल अध्यक्ष दीपक पासवान की अध्यक्षता में हुई, जबकि केरमा मंडल की बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने की. इमसें पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती को सर्वोपरि बताया. कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हर बूथ पर पार्टी की पकड़ को और मजबूत करें, ताकि आगामी चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल हो सके. बैठक में पूर्व विधान पार्षद नरेंद्र प्रसाद सिंह भी उपस्थित रहे. बैठक में मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार, दीपक कुमार, प्रमोद चौधरी, शेखर सहनी, विनय पासवान, उमेश राज, कृष्ण मुरारी मुरली, गुड्डू राम, इ. दीपक कुमार सिंह, मनीष कुमार, शिवशंकर साह, दिलीप ठाकुर, सुनील झा, अमरेश राय, भोला साहनी, कमल माझी, कौशल किशोर सिंह, नवल शाह सहित दोनों मंडलों के मंडल पदाधिकारी और कार्य समिति के सदस्य मौजूद थे. इस दौरान सभी ने एकजुट होकर पार्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है