बेशक काम कीजिए, पर गौरव बोध भी रहे

Work hard, but have a sense of pride too.

By Vinay Kumar | September 19, 2025 8:11 PM

दीपक 25 एलएस कॉलेज में एमएससी के उत्तीर्ण छात्रों के सम्मान में फेयरवेल उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएस कॉलेज के जूलॉजी विभाग में 23-25 सत्र में एमएससी के उत्तीर्ण छात्रों के सम्मान में फेयरवेल कार्यक्रम व नव नामांकित छात्रों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्या प्रो कनुप्रिया ने छात्रों से कहा कि बेशक काम कीजिए, पर गौरव बोध होना चाहिये. अपने कार्यों व व्यवहार से माता-पिता, गुरुजनों व कॉलेज को गौरवान्वित करते रहें. पूर्ववर्ती संघ से जुड़कर कॉलेज के विकास में भविष्य में भी योगदान देते रहने की अपील की. उन्होंने जूलॉजी विभाग में विभागीय स्तर पर एलुमनी मीट कराने की सलाह दी. नये सत्र के छात्रों को कक्षा में नियमित उपस्थित रहने का निर्देश दिया. विभागाध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश दूबे, डॉ रीमा, डॉ सीमा, डॉ निवेदिता, डॉ आनंद सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है