Muzaffarpur : नर्सिंग होम में इलाजरत महिला की मौत, हंगामा

Muzaffarpur : नर्सिंग होम में इलाजरत महिला की मौत, हंगामा

By ABHAY KUMAR | January 9, 2026 10:36 PM

प्रतिनिधि, हथौड़ी थाना क्षेत्र के हथौड़ी में संचालित एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार की देर शाम भर्ती करायी गयी महिला की शुक्रवार को मौत हो गयी. महिला अम्मा गांव निवासी चुनचुन साह की पत्नी रागिनी देवी (31) थी. महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे और लापरवाही का आरोप लगाते हुए संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं देर शाम स्थानीय गणमान्य लोगों की मध्यस्थता से आपसी समझौते के बाद मामला शांत कराया जा सका. परिजनों ने बताया कि रागिनी देवी को कुछ स्वास्थ्य संबंधी शिकायत थीं, जिसके बाद निजी नर्सिंग होम लाया गया. अल्ट्रासाउंड जांच में बच्चेदानी में गांठ होने की बात बतायी गयी. इसके बाद सूई लगाने के कुछ ही देर बाद रागिनी देवी की हालत बिगड़ने लगी. यह देख नर्सिंग होम के स्टाफ ने उन्हें दूसरे बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया. परिजन जब तक महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे, कि रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर वापस नर्सिंग होम पहुंचे और गलत जांच व इलाज में लापरवाही के कारण महिला की मौत होने की बात कहते हुए हंगामा करने लगे. हथौड़ी थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर गयी थी. देर शाम तक मृतका के परिजनों या किसी अन्य की ओर से नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ शिकायत नहीं दी गयी है. शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है