Muzaffarpur : मंदिर में पूजा करती रही महिला, बेटे की पोखरे में डूबने से मौत
Muzaffarpur : मंदिर में पूजा करती रही महिला, बेटे की पोखरे में डूबने से मौत
प्रतिनिधि, साहेबगंज थाना क्षेत्र के जिराती टोला रोड के धर्मेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित पोखरा में मंगलवार की शाम डूबने से एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी़ घटना के समय बच्चे की मां मंदिर में पूजा कर रही थी़ बच्चे की पहचान गांधी चौक के मीना बाजार रोड निवासी डाक कर्मी हीरा कुमार के पुत्र आयांश के रूप में हुई है. बताया गया कि बच्चे की मां उसे साथ लेकर पूजा करने मंदिर गयी थी. मां पूजा-पाठ करने में मशगूल हो गयी. इस दौरान बच्चा खेलते-खेलते पोखरा में लुढ़क गया. पूजा के बाद काफी खोजबीन की गयी, नहीं मिलने पर वह पोखरे की तरफ गयी, तो पुत्र अचेतावस्था में पानी में पड़ा मिला. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. दंपती का वह इकलौता पुत्र था. उसकी मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. आस-पड़ोस के लोग ढांढस बंधाने में जुट गये. सूचना पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष अशोक राम ने बताया कि परिजनों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. इसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
