Muzaffarpur : महिला के चेहरे को कूच-कूच कर मार डाला, फिर पुल के नीचे फेंका

Muzaffarpur : महिला के चेहरे को कूच-कूच कर मार डाला, फिर पुल के नीचे फेंका

By ABHAY KUMAR | August 20, 2025 7:41 PM

प्रतिनिधि, कुढ़नी

कुढ़नी थाना क्षेत्र के पदमौल-केरमा मार्ग पर गरहुआं में पुल के नीचे एक 25 वर्षीया महिला की हत्या कर शव फेंक दिया गया. शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव मिलने के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. थानाप्रभारी पुनीत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन कर शव को पुल के नीचे से बाहर निकाला. वहीं आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन के शीशे तोड़ दिये़

पुलिस ने बताया कि महिला के शरीर और चेहरे को ईंट सहित अन्य सामान से कूच-कूच कर हत्या की गयी है. पुल पर काफी मात्रा में ताजा खून पसरा था, जिससे महिला की हत्या पुल पर ही किये जाने की आशंका है. लोगों ने भी आशंका जतायी कि हत्या के बाद शव को पुल के नीचे फेंका गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के दो वाहनों के कांच तोड़ डाले. इधर, महिला की हत्या और पुलिस वाहन के शीशे तोड़े जाने की सूचना पर एसडीपीओ पश्चिमी एसी ज्ञानी भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. महिला की पहचान नहीं होने पर पुलिस को आशंका है कि उसे जबरन सुनसान जगह पर लाकर उसकी हत्या की गयी है़ महिला के चेहरे और साड़ी देख लोगों ने बताया कि महिला किसी अच्छे परिवार की होगी और उसकी शादी भी हाल के वर्षों में ही हुई होगी. लोगों ने रेप किये जाने की भी आशंका जतायी है़ फिलहाल पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. साथ ही वैज्ञानिक तकनीक का भी सहारा ले रही है. वहीं कुढ़नी प्रभारी ने बताया कि पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है